लाखो की अवैध जड़ी बूटी पकड़ी नेपाल बॉर्डर बनबसा चम्पावत में


D.J.S News Dehradun : वनवसा। उत्तराखंड की बनबसा भारत नेपाल सीमपर तैनात पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, नेपाल से कस्टम की आँखों में धुल झोक कर लाई जा रही लाखो रूपये की अवैध जड़ी बूटी पकड़ी |

वही उत्तराखंड के जनपद चम्पावत की बनबसा भारत नेपाल सीमा चौकी पर तैनात पुलिस टीम के हाथ उस समय बड़ी सफलता लगी जब नेपाल से वैध तरीके से रीठे ला रहे ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में कई कुंतल तेजपात,जटामासी जैसे बहुमूल्य मसाले एवं जड़ी बूटी बरामद हुई जिन्हें पीलीभीत के एक व्यापारी के लिए नेपाल से तस्करी कर भारत लाया जा रहा था, वाहन चालक से पुछ्ताश में पता चला की नेपाल से रीठे लाने की परमिशन व कागजातों पर वाहन में अन्य कई बहुमूल्य जड़ी बूटियों की तस्करी कर भारत में लाया जा रहा था, जिस पर कार्यवाही करते हुए बनबसा पुलिस ने केस दर्ज कर जड़ी बूटियों से लदे ट्रक को अपने कब्जे में ले अग्रिम कार्यवाही हेतु सीमा पर तैनात कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *