
देहरदून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लखीमपुर कांड की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करने का ऐलान किया है. एसआईटी की 6 सदस्यों की टीम लखीमपुर कांड की जांच करेगी. लखीमपुर खीरी मामले में न्यायिक जांच कमेटी का आज गठन होगा और 48 घंटे में न्यायिक कमेटी जांच शुरू करेगी. एसआईटी की तरफ से लखनऊ के आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने बताया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को इस केस में नामजद आरोपी बनाया गया है. इसमें 15 से 20 अज्ञात व्यक्तियों को भी आरोपी बनाया गया है. एफआईआर में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. वहीं हत्या के साथ-साथ दुर्घटना में मौत की धारा भी लगाई गई है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार यानी आज लखीमपुर खीरी जाएगा. कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस बाबत अनुमति देने का आग्रह किया था, हालांकि सरकार ने कांग्रेस की मांग कर खारिज कर दी है. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाने के आदेशों का हवाला देते हुए अनुमति से इनकार कर दिया है. कांग्रेस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी सरकार की ओर से इजाजत नहीं मिलने के बावजूद आज दोपहर राहुल के साथ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट लखीमपुर खीरी जाएंगे. वहां वे हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट करेंगे.