
देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) मुख्तार मोहसिन, निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा सभी जनपदों के यातायात प्रभारियों की वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से यातायात के जुड़े सभी बिन्दुओं की समीक्षा ली गई।
इसके अन्तर्गत निम्नलिखित बिन्दुओं की समीक्षा की गई,जिस पर निदेशक यातायात,उत्तराखण्ड द्वारा निम्न निर्देश दिये गये हैः-
1- वर्तमान में यातायात में धुन्ध की स्थिति रहती है जिससे वाहन के आने व जाने की स्थिति का अनुमान नहीं लग पाता है, जिस कारण दुर्घटना की सम्भावना बढ़ जाती है। इसके लिए जनपदों को पब्लिक कैरियर एवं प्राईवेट वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने हेतु एक माह का अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है।
2- ई-चालान के सम्बन्ध में प्रकाश में आया है कि अपेक्षाकृत कैशलेस का प्रयोग कम किया जा रहा है ,इसके साथ ही आम जनता को अभी ई-चालान मशीन में कैशलेस की सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं है इसकी जानकारी को आम जनता को बताने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि जितना सम्भव हो सके अधिक से अधिक कार्ड के माध्यम से चालान का भुगतान कराया जाए। ई-चालान मशीन मे इसकी सुविधा दी गई है।आम जनता से भी निदेशक यातायात,उत्तराखण्ड द्वारा अपील की गई है कि चालान के भुगतान के लिए अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने का प्रयास करें।
3- प्रायः देखने में आया है कि अधिकतर सडक दुर्घटनाएं वाहनों की क्षमता से अधिक सवारी बैठाये जाने के कारण घटित हो रही है ,इसमें भी अधिकतर दुर्घटनाएं सायः के समय जब पहाड़ी क्षेत्रों में अतिंम बस/टैक्सी या लोडर बचा हो तो उसमें बहुत ज्यादा सवारी बैठकर जाती है जो कि दुर्घटना के मुख्य कारण के रुप प्रकाश में आया है। इस प्रकार के प्रकरण में उक्त निर्धारित समय में ओवरलोड जाने वाले सवारी वाहनों के विरुद्व ओवरलोड की चालानी कार्यवाही की जाए।
4- उत्तराखंड traffic Eyes App में आमजनता द्वारा काफी सहयोग किया जा रहा है,सभी जनपदों को निर्देश दिये गये है कि इसके लिए ओर अधिक से अधिक लोगों को जागरुक कर प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित करें।
6- स्कूल/कालेज पुनः खुल चुके है इसलिए स्कूलों/कालेजों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से जागरुक किए जाने की आवश्यकता है ।सभी जनपद स्कूलों/कालेजों के लिए रोस्टर तैयार कर यातायात जागरुकता से यातायात नियमों के साथ-साथ सड़क सुरक्षा से अवगत कराए।
7- कोविड-19 के कारण स्कूलों/कालेजों के बन्द होने से जूनियर ट्रैफिक फोर्स जो स्थगित की गई थी ,को पुनः प्रारम्भ किया जाए।
8- दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में ‘A’ केटेगरी वाले स्थानों को पहले ठीक कराया जाए क्योकिं ऐसे स्थान दुर्घटना के स्तर से ज्यादा प्रभावित होते है।
9- ब्लैक स्पॉट की लिस्ट में 163 में से 110 ब्लैक स्पॉट पर कार्य पूर्ण होने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई है इसका भौतिक निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये है।
10- सभी जनपदो को पार्किंग पर ज्यादा ध्यान देने के लिए बताया गया है इसके अन्तर्गत अस्थायी पार्किंग विकसित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त वीडियों कान्फ्रेंस में स्वपन किशोर सिंह,पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून, प्रदीप राय, ,पुलिस अधीक्षक यातायात हरिद्वार , मनीषा जोशी अपर पुलिस अधीक्षक यातायात पौड़ी गढ़वाल एव सभी जनपदों पुलिस उपाधीक्षक ,निरीक्षक यातायात मौजूद रहें।