फोनपे ने पेश किया कार्ड पेमेंट की सुविधा वाला नेक्स्ट-जेन स्मार्टस्पीकर

  • पेमेंट स्वीकार करने में छोटे मर्चेंट्स की मदद करने के लिए इसके लेटेस्ट वर्शन में है POS फ़ंक्शनैलिटी और वॉइस अलर्ट का कॉम्बिनेशन

नई दिल्ली: फोनपे ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में अपना नेक्स्ट-जेन स्मार्टस्पीकर – फोनपे SmartPOD लॉन्च किया। यह नया हाइब्रिड डिवाइस मर्चेंट और ग्राहकों, दोनों के लिए पेमेंट की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इंडस्ट्री इवेंट में इसको लॉन्च करना दिखाता है कि फोनपे, भारतीय मर्चेंट के लिए व्यावहारिक समाधान विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत में बना SmartPOD, फोनपे का पहला ऐसा प्रोडक्ट है जिसमें स्मार्टस्पीकर और अभी तक उपयोग किए जा रहे पॉइंट ऑफ़ सेल (POS) डिवाइस, दोनों की बेहतरीन सुविधाएं मौजूद हैं। साथ ही यह किफायती भी है।

यह नया मॉडल पहले के स्मार्टस्पीकर का अपग्रेड है, जिसमें कोई UPI पेमेंट मिलने पर ऑडियो अलर्ट मिलते थे। SmartPOD उन मर्चेंट के लिए डिजाइन किया गया है जो मुख्य रूप से UPI पेमेंट स्वीकार करते हैं, लेकिन कार्ड से पेमेंट लेने का किफायती तरीका न होने की वजह से कई बार उन्हें बिक्री में नुकसान हो जाता है। यह डिवाइस उनके लिए एक उपयुक्त समाधान है, जो उन्हें छूटी हुई बिक्री को प्राप्त करने और सिंगल, ऑल-इन-वन, किफ़ायती पेमेंट समाधान के साथ उनके ग्राहकों को बढ़ाने में मदद करेगा। उन्हें एक ही डिवाइस से हर तरह के पेमेंट लेने की सुविधा मिल जाएगी और उनके ग्राहकों का दायरा पहले से बढ़ जाएगा। कार्ड और QR कोड जैसे पेमेंट माध्यम का स्मार्ट और सरल इंटीग्रेशन, मर्चेंट और यूजर्स दोनों के लिए प्रोसेस को तेज और आसान बना देता है।

लॉन्च के मौके पर फोनपे के मर्चेंट बिजनेस के चीफ बिजनेस ऑफिसर, युवराज सिंह शेखावत ने कहा, “हम ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में SmartPOD के लॉन्च को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हमारे पुराने स्मार्ट स्पीकर्स, मर्चेंट के लिए QR कोड पेमेंट भरोसेमंद और आसान बनाते थे, लेकिन SmartPOD इससे एक कदम आगे है। यह कार्ड पेमेंट स्वीकार करना संभव बनाता है और वो भी बेहद किफायती तरीके से। यह उन छोटे मर्चेंट के लिए एकदम परफेक्ट है जो किफायती तरीके से सभी तरह के डिजिटल पेमेंट लेना चाहते हैं। इस तरह कस्टमर अब अपने आस-पास की छोटी दुकानों पर भी आसानी से कार्ड से पेमेंट कर पाएंगे। हमें अपने छोटे मर्चेंट पार्टनर्स के साथ काम करके बेहद खुशी हो रही है और हम उन्हें ऐसे सॉल्यूशन्स दे रहे हैं जिससे उन्हें बड़े मर्चेंट की बराबरी करने में मदद मिल सके और वे अपने कारोबार को बढ़ाने के नए मौके तलाश सकें।”

SmartPOD में स्मार्टस्पीकर 2.0 के सभी पॉपुलर फीचर्स हैं, जैसे सेलिब्रिटी वॉइस कन्फर्मेशन, 4G नेटवर्क, फास्ट चार्जिंग आदि। यह डिवाइस, सभी प्रमुख कार्ड नेटवर्क से पेमेंट स्वीकार करता है। इसमें मास्टरकार्ड, वीजा, रुपे और अमेरिकन एक्सप्रेस शामिल हैं और यह नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) टैप और यूरोपे, मास्टरकार्ड और वीज़ा (EMV) चिप लेनदेन (डिप एंड पे) दोनों को सपोर्ट करता है। कस्टमर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए SmartPOD में कस्टमर के लिए एक डिस्प्ले है जो ट्रांजेक्शन की राशि दिखाता है। साथ ही, मर्चेंट के लिए भी एक डिस्प्ले है जिससे राशि दर्ज करना आसान हो जाता है। इसमें पिन दर्ज करने के लिए कीपैड भी है और यह सभी कार्ड ट्रांजेक्शन के लिए ई-चार्जस्लिप को भी सपोर्ट करता है, जिससे सुनिश्चित होता है कि पेमेंट प्रोसेस सुरक्षित और आसान हो।

फोनपे के सभी डिवाइस सॉल्यूशंस, अब सभी मार्केट में उपलब्ध होंगे, ताकि मर्चेंट अपनी जरूरत के अनुसार सबसे अच्छा डिवाइस चुन सकें। यह मल्टी-लेयर्ड अप्रोच, सुनिश्चित करता है कि छोटे और बड़े सभी बिजनेस अपने इन-स्टोर डिजिटल पेमेंट्स को मैनेज करने के लिए किफायती समाधान पा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *