सिर और गले के कैंसर के 5 शुरुआती लक्षण

डॉ. सुरेंदर कुमार डबास, चेयरमैन – मणिपाल कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर सेंटर एवं ऑन्को रोबोटिक सर्जरी, मणिपाल हॉस्पिटल

नई दिल्ली : मुँह, गले, वॉयस बॉक्स, थायरायड, नाक, साईनस या सैलाईवरी ग्लांड में होने वाले कैंसर सिर और गले के कैंसर की श्रेणी में आते हैं। इस प्रकार के कैंसर बहुत मामूली लक्षण प्रकट करते हैं, जिनकी वजह से उनकी पहचान करना मुश्किल होता है और लोग उन्हें स्वास्थ्य की आम समस्या मानकर नजरंदाज करते रहते हैं। गला लगातार खराब रहना, आवाज में लंबे समय तक बदलाव, मुँह में लगातार छाले या दाग बने रहना, निगलने में कठिनाई होना और गले में गाँठ होना इनके शुरुआती लक्षण हैं, जो दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर का परामर्श लेना चाहिए। इस तरह के कैंसर के लिए आज रोबोटिक सर्जरी जैसी अत्याधुनिक विधियाँ उपलब्ध हैं, जो मिनिमली इन्वेज़िव तकनीकों की मदद से प्रभावशाली इलाज प्रदान करती हैं।

डॉ. सुरेंद्र कुमार डबास, चेयरमैन – मणिपाल कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर सेंटर एवं ऑन्को रोबोटिक सर्जरी, मणिपाल हॉस्पिटल बताते हैं कि रोबोटिक सर्जरी सिर और गले के कैंसर के लिए एक प्रभावशाली तकनीक क्यों हैः

* अत्यधिक सटीक सर्जरीः रोबोटिक सर्जरी से विशाल 3-डी व्यू मिलता है। हाथ पर पहने जाने वाले उपकरण गले और मुँह के नाजुक हिस्सो में जाकर भी ट्यूमर को आसानी से बाहर निकाल देते हैं।
* मिनिमली इन्वेज़िवः ट्यूमर तक आम तौर से मुँह के रास्ते पहुँचा जाता है, इसलिए शरीर में बड़ा चीरा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसकी वजह से शरीर पर कम दाग लगते हैं, संक्रमण का जोखिम कम हो जाता है और आसपास के स्वस्थ टिश्यू की रक्षा होती है।
* दर्द कम होता है और स्वास्थ्य लाभ तेजी से मिलता हैः छोटे चीरे लगने के कारण खून कम निकलता है, ऑपरेशन के बाद दर्द कम होता है और हॉस्पिटल में कम समय रुकना पड़ता है। इससे मरीजों को ज्यादा जल्दी अपनी सामान्य गतिविधियाँ फिर से शुरू करने में मदद मिलती है।
* बेहतर परिणामः सर्जरी से बोलने, निगलने और साँस लेने की क्षमता को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है, जिससे इलाज के बाद जीवन में सुधार होता है।
* जटिल मामलों के लिए प्रभावशालीः रोबोटिक सर्जरी की मदद से शरीर के नाजुक और मुश्किल पहुँच वाले हिस्सों से भी ट्यूमर को काटकर निकाला जा सकता है। इसलिए इन हिस्सों के लिए एकाधिक सर्जरी या फिर एक बड़ी ओपन सर्जरी करने की जरूरत से बचा जा सकता है।
डॉ. सुरेंद्र कुमार डबास, चेयरमैन – मणिपाल कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर सेंटर एवं ऑन्को रोबोटिक सर्जरी, मणिपाल हॉस्पिटल ने कहा, ‘‘सिर और गले के कैंसर के शुरुआती लक्षण प्रकट होते ही तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। कैंसर की पहचान जितनी जल्दी हो जाती है, इलाज उतना ही आसान होता है। सिर और गले के कैंसर के लिए रोबोटिक सर्जरी बेहतर परिणाम प्रदान करती है। समय पर पहचान और रोबोटिक सर्जरी जैसे उन्नत उपचार से अधिकांश मरीज अच्छी तरह स्वस्थ हो सकते हैं।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *