
देहरादून: भाजपा विधायक दल की बैठक में उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के पद के लिए विधायक दल नेता चुने गए खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी का जन्म 16 सितंबर 1975 को सीमांत जिले पिथौरागढ़ की डीडीहाट तहसील के टुंडी गांव के सैन्य परिवार में हुआ। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य के तौर पर छात्र राजनीति से की। सा-1990 से 1999 तक वे एबीवीपी में विभिन्न पदों पर रहे। 45 वर्षीय धामी लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता भी रहे। उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद वे यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे और इस दौरान युवाओं-छात्रों के मुद्दे पर कई आंदोलनों की अगुवाई की। पुष्कर सिंह धामी साल-2012 में पहली बार विधायक चुने गए। वे विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति, आवास समिति और विशेषाधिकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। साल-2017 में वे दूसरी बार विधानसभा के लिए सदस्य चुने गए। वहीं, नेता विधायक दल चुने जाने के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वे युवाओं के रोजगार के मुद्दे को खासी प्राथमिकता देंगे।