एशियन पेंट्स ने  लॉन्च किया अपना पहला ‘ब्यूटीफुल होम्स’ स्टोर

गाज़ियाबाद : भारत की सबसे बड़ी पेंट और डेकॉर कंपनी, एशियन पेंट्स ने गाज़ियाबाद में अपना पहला मल्टी-कैटेगरी शोरूम ‘ब्यूटीफुल होम्स’ लॉन्च किया है। नयागंज में आंबेडकर रोड, कालका गढ़ी में स्थित नया एशियन पेंट्स ब्यूटीफुल होम्स स्टोर टेक्नोलॉजिकल ट्रेंड्स के साथ एक अनोखा और सम्मोहक अनुभव पेश करने के लिए सुसज्जित है जो स्टोर में ग्राहक सेवा और अनुभव को और अधिक बेहतर बनाएंगे। इस आधुनिकतम स्टोर का उद्घाटन आज एशियन पेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, अमित सिंगले द्वारा किया गया। इस स्टोर में आवासीय और वाणिज्यिक जगहों के लिए अनेकों कैटेगरी में उत्पाद प्रदर्शित किए गए। गाज़ियाबाद में 6,500 वर्ग फुट में फैला ब्यूटीफुल होम स्टोर ग्राहकों के लिए एक ही छत के नीचे विस्तृत सॉल्यूशन्स पेश करती है और लगभग सभी होम कैटेगरी – फर्निचर, बाथ, लाइट्स, फैब्रिक्स, रग्स, मॉड्यूलर किचन और वार्डरोब, बेडिंग, यूपीवीसी इत्यादि में विभिन्न रेंज के उत्पाद प्रदर्शित किये गए है। इस शोरूम में पेंट और डेकोर क्षेत्र की इस विशाल कंपनी द्वारा हाल ही में किए अधिग्रहणों और भागीदारियों को भी प्रदर्शित किया गया है। यहाँ आने वाले विज़िटर्स सफ़ेद सागवान के बेहतरीन लाइटिंग कलेक्शन, वेदरसील के यूपीवीसी विंडोज और डोर सिस्टम की व्यापक रेंज की तलाश कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *