नयी दिल्ली। वाहन कलपुर्जे बनाने वाली प्रमुख कंपनी बॉश लिमिटेड इस महीने अपने दो संयंत्रों पर अलग-अलग अवधि में उत्पादन बंद रखेगी। इस प्रकार कंपनी का कुल 13 कार्यदिवस का उत्पादन निलंबित रहेगा। कंपनी ने बुधवार को इस संबंध में शेयर बाजार को सूचित किया।
कंपनी के तमिलनाडु स्थित गंगाइकोंदन संयंत्र में कुल पांच दिन 10 अगस्त, 16 अगस्त, 17 अगस्त, 24 अगस्त और 31 अगस्त को कामकाज बंद रहेगा। वहीं नासिक संयंत्र में आठ दिन 16 अगस्त, 17 अगस्त और 26 से 31 अगस्त तक कामकाज बंद रहेगा। कंपनी ने यह निर्णय उत्पाद की मांग और उत्पादन के बीच सामंजस्य बनाने के लिए किया है।