देहरादून। इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल के छात्रों ने मसूरी में आयोजित चैथी अखिल भारतीय मसूरी ओपन कराटे चैंपियनशिप 2019 में 4 पदक जीते, जो एक राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता थी। चैंपियनशिप में, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मणिपुर, और उत्तराखंड के स्कूलों के 300 छात्रों ने भाग लिया। चैंपियनशिप में इकोल ग्लोबल के पांच छात्रों ने भाग लिया। ह्रीदिता चैधरी ने 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीता, अनवारी दिलावारी ने 1 रजत पदक और कृति अदेसरा ने 1 कांस्य पदक जीता। देहरादून के इकोल ग्लोबेल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल के निदेशक तरुणजोत जुनेजा ने छात्रों की जीत पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हम कराटे चैम्पियनशिप में अपने छात्रों का अच्छा प्रदर्शन देखकर खुश हैं। प्रतिभागियों और विजेताओं को हार्दिक बधाई। ”इस अवसर पर कराटे फेडरेशन के मुख्य सचिव संजीव कुमार जांगड़ा और यूकेएफ रेफ्री काउंसिल के हेमराज शर्मा उपस्थित थे।