देहरादून। इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स, देहरादून द्वारा प्रकृति और पेड़ पोधो के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए स्कूल अइसेक एनजीओ और युनीसेफ द्वारा समर्थित पौधरोपण अभियान के अंतरगत कक्षा चार से आठ तक की छात्राओं ने अपने स्कूल परिसर में पौधा रोपण किया। इस अभियान का मकसद छात्राओं का प्रकृति और पेड़ पोधो के प्रति जिम्मेदारी सीखाने के लिए किया गया। इस अवसर पर इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स, देहरादून की प्रधानाचार्य रूपा गुसाईं ने कहा हमें गर्व है कि हमारे स्कूल में आज पौधरोपण अभियान चलाया गया। जिसमे की हमारे स्कूल की छात्राओं ने बाद चढ़ कर भाग लिया हम पुरे विश्वास से मानते है कि हमें अपनी माँ समान पृथ्वी के सच्चे वंशज बन जाना चाहिए जो की पृथ्वी पर पाए जाने वाले पेड़ पोधो और जीवो की रक्षा और सरक्षण कर सके। आज हम इस अभियान कि तहत ये प्रण करते है की प्रकृति को हमेशा सरंक्षित रखेंगे । इस अभियान में भाग लेने वाले बच्चों के ज्ञान और मुद्दों के बारे में जागरूकता के बारे में जानना वास्तव में प्रभावशाली था क्योंकि गतिविधियों के दौरान उनके द्वारा पूछे गए प्रश्न बुद्धिमान और चुनौतीपूर्ण दोनों थे। इस अवसर पर छात्राओं के साथ प्रिंसिपल, रूपा गोसाईं और स्कूल के शिक्षक और आइसेक एनजीओ के प्रतिनिधि जिन्होंने पर्यावरण में स्वस्थ योगदान के लिए उन्हें और प्रोत्साहित किया भी उपस्थित थे।