उत्तराखंड के नीट (एनईईटी) टॉपर वैभव गर्ग को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया

देहरादून। आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र और सेंट जोसेफ अकेडमी देहरादून के पूर्व छात्र वैभव गर्ग ने नीट, 2019 में स्टेट टॉपर बनकर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। उन्होंने हाल ही में आयोजित नीट 2019 परीक्षा में 682 अंक लाकर अखिल भारतीय रैंक 74 हासिल किया है। उन्होंने इस वर्ष सेंट जोसेफ अकेडमी से 12 वीं कक्षा में भी 92.7 प्रतिशत अंक हासिल किया है। वैभव ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, दिल्ली में अपने लिए सीट हासिल की है।
वैभव ने 2016 में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षा एएनटीएचई में भाग लिया था, जिससे उन्हें 43 प्रतिशत छात्रवृत्ति मिली।
वैभव को बधाई देते हुए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के को-प्रमोटर और सीईओ और प्लाक्षा विश्वविद्यालय के संस्थापक और ट्रस्टी आकाश चैधरी ने कहा, कि हमारे छात्र वैभव ने नीट 2019 में अखिल भारतीय रैंक 74 हासिल कर स्टेट टॉपर बनकर अपने राज्य को गौरवान्वित किया है। यह छात्र और शिक्षकों की कड़ी मेहनत और आकाश में परीक्षा की गुणवत्ता पूर्ण तैयारी का परिणाम है, जिसने उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने में सक्षम बनाया। वैभव ने अपने डॉक्टर बनने का श्रेय रातों में जाग-जाग कर की गई पढ़ाई और अपने माता-पिता को दिया जिन्होंने उनके डाॅक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए हमेशा समर्थन किया। वैभव के पिता शरद कुमार गर्ग स्टेशनरी और गिफ्ट की दुकान चलाते हैं और उनकी माँ एक घरेलू महिला हैं। वैभव ने बताया कि वह पिछले साल से रोजाना करीब 8-10 घंटे पढ़ाई कर रहे थं। निरंतर अभ्यास, कड़ी मेहनत और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने से उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *