एम्स ऋषिकेश में भर्ती दुर्घटना के घायल बच्चों का हालचाल जाना

देहरादून, आजखबर। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती एंजल इन्टरनेशनल स्कूल के बच्चों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने एम्स के डॉक्टरों को कहा कि इन बच्चों के ईलाज के लिए बाहर से किसी भी रिसोर्स की जरूरत हो तो उसकी कमी न हो। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के ईलाज का पूरा खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी। एम्स ऋषिकेश में एंजल इन्टरनेशन स्कूल के पांच बच्चे भर्ती हैं। मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी डॉक्टरों से ली। उन्होंने इन बच्चों के परिजनों से बातचीत कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। एम्स में भर्ती इन बच्चों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री ने एम्स के डॉक्टरों को निर्देश दिये कि जब ये बच्चे पूर्ण रूप से सही हो जाएं, तभी इनको अस्पताल से रिलीव किया जाय। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यमकेश्वर में वाहन दुर्घटना में घायलों की कुशलक्षेम भी पूछी। इस अवसर पर विधायक विजय सिंह पंवार व एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रो. रविकान्त भी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *