देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद श्रीदेव सुमन के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रदेश कांग्रे्रस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद श्रीदेव सुमन ने टिहरी में प्रजामण्डल की स्थापना कर सामन्तशाही के खिलाफ आन्दोलन चलाते हुए 28 वर्ष की कम उम्र में 84 दिन की अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल कर टिहरी को राजशाही से मुक्त करवाया था। इस आन्दोलन में उन्होंने अपना वर्तमान एवं भविष्य न्यौछावर कर अपने प्राणों का बलिदान देकर अपना नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में अंकित कर दिया था। अमर शहीद श्रीदेव सुमन के इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।अमर शहीद श्रीदेव सुमन के शहादत दिवस पर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांग्रेसजनों ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हेें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन अमर रहे के नारे भी लगाये। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिह, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व मंत्री अजय सिंह, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, गरिमा दसौनी, अजय नेगी, राजेश शर्मा, प्रदेश सचिव, भरत शर्मा, राजेश पाण्डे, दीप बोहरा, मोहन काला, विकास नेगी, सावित्री थापा, राजेश चमोली, शोभा राम, महेश जोशी, अनिल नेगी आदि कांग्रेसजन शामिल थे।
Related Posts
September 10, 2024
0
9वा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से
September 1, 2024
0