देहरादून। प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग के एकीकरण सम्बन्ध में बैठक ली। कृषि मंत्री ने कृषि एवं उद्यान विभाग के एकीकरण विषय पर बैठक लेते हुए उक्त विषय पर शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कृषि एवं उद्यान विभाग के एकीकरण का प्रस्ताव कृषक और कर्मचारियों के हित में होना चाहिए। कर्मचारियों के प्रोन्नति एवं सेवा शर्तों पर किसी प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव से इंकार करते हुए मंत्री ने कहा कि सभी कर्मचारियों के हितों को संरक्षित रखा जाएगा। दोनों विभागों के एकीकरण के लिए अपर सचिव कृषि की अध्यक्षता में बनायी गयी समिति को निर्देश दिया गया कि उक्त विषय पर विभाग के पुनर्गठन, पुनः संरचना रिपोर्ट को अन्तिम रूप देकर इसे कैबिनेट में रखा जाए। विभागीय ढाँचे में आवश्यक सुधार भी करने के लिए भी निर्देश दिये गये। बैठक में अपर सचिव कृषि रामविलास यादव, निदेशक उद्यान आर.सी. श्रीवास्तव इत्यादि अधिकारी मौजूद थे।
Related Posts
December 3, 2024
0