देहरादून। महिला जैन मिलन मूक माटी द्वारा रामलीला बाजार अखाड़ा मोहल्ले में डॉ. विक्रम साराभाई की 100वीं जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र नरेश चंद जैन क्षेत्र संख्या 14 के क्षेत्रीय मंत्री डॉ संजीव जैन, क्षेत्रीय मीडिया प्रमुख सचिन जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वृक्षारोपण में आम नीम जामुन इमली आदि के वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री नरेश चंद जैन ने कहा कि वृक्ष लगाना ही हमारा कर्तव्य नहीं है बल्कि उसका सही तरीके से संरक्षण करना भी बहुत जरूरी है। हम जितने भी पेड़ लगाएं उनका संरक्षण करें या करवाएं, यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर सचिन जैन ने बताया कि वृक्षारोपण के शाखाओं द्वारा लगभग 20 कार्यक्रम लगातार किए जा चुके हैं। क्षेत्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव जैन ने अपने विचार रखे और कहा कि प्रकृति का मनुष्य के जीवन में अहम भूमिका है जिसकी महत्ता सबको समझनी चाहिए और पर्यावरण को संरक्षित रखना चाहिए। इस अवसर पर मधु जैन, पूनम जैन, सरिता जैन, संगीता जैन, पलक जैन, संगीता जैन, आन्या, गुनगुन, वंशिका आदि लोग उपस्थित रहे।