देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अजय भट्ट ने कहा कि धारा 370 हटाए जाने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में विकास की नदियां बहेंगी। उन्होंने कहा कि धारा 370 को समाप्त किया जाना एक ऐतिहासिक कदम है। यह भाजपा के चुनाव घोषणापत्र की प्रमुख मांग थी जो कि पूरी हो गई है। बलवीर रोड स्थित भाजपा के प्रांतीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अजय भट्ट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लागू रहते आतंकवाद के चलते 41 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई। धारा 370 के चलते जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं हो पाया। इस धारा के लागूू रहते वहां आतंकवाद बढ़ा। इस धारा के चलते वहां सारे अधिकार सस्पेंड थे। जम्मू-कश्मीर जो कि धरती का स्वर्ग कहलाता है वह नरक बन कर रह गया था। वहां दो-तीन परिवार ही सारी योजनाओं का लाभ उठा रहे थे। आम जनमानस पिछड़ता गया। इस धारा के समाप्त होने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में विकास की गंगा बहेगी। वहां के लोगों को आरक्षण मिलेगा। विकास कार्यों में तेजी आएगी। विशेष पैकेज भी मिल सकता है। जम्मू-कश्मीर अब गुलामी से आजादी की ओर गया है। धारा 370 को हटाना भाजपा के चुनाव घोषणापत्र की प्रमुख मांग थी जो कि पूरी हो गई है। उन्होंने इस ऐतिहासिक कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी। पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रमुख डा. देवेंद्र भसीन, प्रदेश महामंत्री खजान दास, महामंत्री अनिल गोयल, सह मीडिया प्रमुख बलजीत सोनी, शादाब शम्स व पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल भी उपस्थित रहे।
Related Posts
October 4, 2024
0
गैंगरेप के मामले में मुकदमा हुआ दर्ज
October 4, 2024
0
मेला मैया की भजन संध्या का हुआ आगाज
October 4, 2024
0