देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद देहरादून में नशे को जड़ से समाप्त करने के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के दिशा निर्देश में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा गठित टीम ने चैकिंग अभियान के दौरान होटल दून कैलिस्ता के पास अभियुक्त शमशाद पुत्र खुर्शीद निवासी लोहिया नगर ब्रह्मपुरी थाना पटेल नगर उम्र 29 वर्ष को 4200 नशीले कैप्सूल प्रतिबंधित के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेलनगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
