देहरादून। पीपुल्स फोरम उत्तराखण्ड संगठन द्वारा ईवीएम के विरूद्व देश भर में चल रहे आंदोल के समर्थन में शुक्रवार को राजधानी देहरदून के गांधी पार्क में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। उन्होने कहा कि 2019 के लोक सभा चुनाव मे ंजिस तरह ईवीएम में काफी अनिमियताआंे की शिकायत देखने को मिली है तथ 19 लाख से ज्यादा ईवीएम का लेखा जोखा चुनाव आयोग के पास नही है जो कि चुनाव समाप्त होने के बाद सोसल मीडिया के माध्यम से गाडियों में ईवीएम की बरामदगी व ईवीएम बदलने की घटनायें सामने आई है पीपुल्स फोरम उत्तराखण्ड ने पूर्व में ईवीएम के विरोध में धरना दिया तथा चुनाव आयोग की कार्यशैली पर प्रश्न खडे किये है। उन्होने कहा कि आगामी 7 राज्यों में चुनाव को देखते हुए महाराष्ट्र में शिव सेना, कर्नाटक, मध्यप्रदेश मे ईवीएम के विरोध में आवाजे उठने लगी है। इस अवसर पर जयकृत कंडवाल, हरजिंदर सिंह, प्रेम सिंह दानू, प्रभात डंडरियाल, सुरेंन्द्र सजवाण, मोहन कुमार काला, कैलाश भट्ट, विजय पाहवा, सतीश धौलाखंडी, वीरेंद्र त्यागी, हरि राई आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
September 10, 2024
0
9वा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से
September 1, 2024
0