देहरादून। प्राथमिक विद्यालयों में व्यायाम शिक्षक की नियुक्ति वर्षवार एवं वरिष्ठता के अनुसार किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर बीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन से जुडे बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया। यहां संगठन से जुडे हुए प्रशिक्षित बेरोजगार धरना स्थल पर उपाध्यक्ष हरेन्द्र खत्री के नेतृत्व में इकट्ठा हुए और वहां पर उन्होंने अपनी मांगों के समाधान के लिए प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस अवसर पर हरेन्द्र खत्री ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है और वह बेरोजगारों के हितों के लिए किसी भी प्रकार से गंभीर नहीं दिखाई दे रही है। उन्होंने सरकार को कोसते हुए कहा कि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके लिए शीघ्र ही रणनीति तैयार की जायेगी। सरकार उनके हितों के लिए गंभीर नहीं है। कक्षा छह से बारह तक शारीरिक शिक्षा विषय अनिवार्य किया जाना चाहिए लेकिन इस ओर भी सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। उनका कहना है कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में व्यायाम शिक्षकों की भांति के संबंध में फाइल गतिमान है और इस फाइल पर राज्य सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है और अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है जो चिंता का विषय है। इस अवसर पर अनेक प्रशिक्षित बेरोजगार शामिल थे।
