देहरादून। फिक्की फ्लो, त्रिकोण सोसाइटी एवं बाला जी इन्वेस्टमेंट की ओर से गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को स्किल डेवलोपमेन्ट के अंतर्गत निवेश एवं बचत करने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर फिक्की फ्लो की ट्रेजरार रुचि जैन ने कहा कि महिलाएं अपने घर में बचत कर के बचत की उपयोगिता को बहुत अच्छे से समझती है। परंतु आज भी किट्टी और पोस्ट ऑफिक में निवेश करने से आगे की नहीं सोच रहीं है। जबकि आजकल म्यूच्यूअल फण्ड और एस आई पी जैसी निवेश योजनाओं का फायदा नहीं उठा पा रहीं है। जबकि इन योजनाओं में बैंकों आदि से अधिक ब्याज दिया जा रहा है। इस अवसर पर त्रिकोण सोसाइटी की अध्यक्ष नेहा शर्मा ने कहा कि आज महिलाओं को जरूरत है कि वो अपने परिवार को भी सशक्त बनाये जिसके लिए उन्हें अधिक से अधिक निवेश योजनाओ की जानकारी हो। महिलाओं को यही जानकारी देने के उद्देश्य से आज इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है जहां इन योजनाओं का संचालन करने वाले एक्सपर्ट्स को बुलाया गया। जिन्होंने इन योजनाओं की तकनीकी जानकारी महिलाओं को दी। महिलाओं ने भी कार्यशाला में बचत खातों से संबंधित जानकारियां ली और आने वाली परेशानियों को साझा किया। इस अवसर पर मोबीलेजर पम्मी, पूजा, आरती, संतोष, सुखविंदर आदि मौजूद थे
Related Posts
April 19, 2025
0
विभिन्न मांगों को लेकर इंडियन बैंक स्टाफ एसोसिएशन का प्रदर्शन
April 19, 2025
0