देहरादून। हम सब साथ हैं के बैनरतले जिले भर की विभिन्न संस्थाओं ने रविंद्र आनंद सीपीयू प्रकरण में एसएसपी कार्यालय का घेराव किया, साथ ही रविंद्र आनंद को न्याय दिए जाने की मांग की। इस मौके पर रविंद्र आनंद ने कहा कि सीपीयू का जिस उद्देश्य से गठन हुआ था यानि स्ट्रीट क्राइम, चैन स्नैचिंग, यातायात कंट्रोल आदि को छोड़कर सीपीयू सिर्फ चालान काटने और पैसा इकट्ठा करने में लगी है, यह उत्तराखण्ड के लिए दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड एक शांत प्रदेश है यहां पर इस प्रकार आक्रामक सीपीयू को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाना चाहिए और वैसे भी सीपीयू का गठन अस्थाई है। उन्होंने भविष्य में सीपीयू के गठन को न्यायालय में चुनौती देने की भी बात कही।
इस मौके पर सर्व महिला शक्ति समिति की अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्था हमेशा जनहित के मुद्दों को लेकर कार्य करती रही है और सीपीयू कर्मी शहर में महिलाओं के साथ भी जिस तरह का व्यवहार करते है वह कतई बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। इसलिए सीपीयू को निरस्त करने की मुहिम में सर्व महिला शक्ति समिति रविंद्र आनंद के साथ खड़ी है। इस मौके पर उत्तराखण्ड सिख फेडरेशन के नगर अध्यक्ष गगनदीप सिंह ने सीपीयू की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सीपीयू अक्सर महिलाओं और युवाओं को टारगेट करती है, उनके साथ सड़क पर दुव्र्यवहार करती है जो कि असहनीय है। इस मौके पर पार्षद इतात सोनू ने कहा कि दिन प्रतिदिन सीपीयू आक्रामक तरीके से जनता से व्यवहार कर रही है जो कि अशोभनीय है। इस यूनिट को समाप्त किया जाना चाहिए।
इस मौके पर शैल शिखर संस्था की ओर से आए अरूण कुमार शर्मा ने कहा कि सीपीयू प्रकरण अब रविंद्र आनंद का नहीं बल्कि आम जनता का मुद्दा है व्यापारी, महिला, वकील, छात्र, मजदूर आज सभी सीपीयू से त्रस्त है इस यूनिट को निरस्त किया जाना चहिए। इस मौके पर दून आॅटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष श्री राम सिंह ने कहा कि सीपीयू प्रकरण में आॅटो रिक्शा यूनियन रविंद्र सिंह आनंद के साथ है और आगे भी यदि सीपीयू इस तरह से जनता को परेशान करेगी तो आॅटो यूनियन उनका साथ देगा।
इस मौके पर उपास्थित अपना रोटी बैंक के अध्यक्ष हिमांशु पुंडीर ने कहा कि सीपीयू प्रकरण में यदि रविंद्र आनंद को इंसाफ नहीं मिला तो यह जनता की हार होगी, क्योंकि वे जनता की लड़ाई लड़ रहे है। इस मौके पर मां वैष्णों सेवा मंडल के अध्यक्ष अरुण खरबंदा ने कहा कि सीपीयू से पहले भी कानून एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही थी। हाल ही में सीपीयू द्वारा दुव्र्यवहार की घटनाओं को देखते हुए इस यूनिट का निरस्त हो जाना ही जनहित में है। संस्थाओें के प्रतिनिधियों ने एक स्वर से रविंद्र आंनद को न्याय देने एवं सीपीयू की बर्खास्तगी की मांग उठाई। इस मौके पर मोहित ग्रोवर, अमनदीप बतरा, दीन वोहरा रजिंद्र सिंह, हर्षा अहूजा, संदीप खोसला, नवीन चैहान, अरुण खरबंदा, अमन दीप रणधावा, जीएल सडाना, प्रभा देवी, सुनीता साहनी, अलीशा, पूनम ढोंढियाल, ललिता गुप्ता, उर्मिला, आंचल थापा, मनोरमा, सोनी आदि उपस्थित थे।