देहरादून। रियलमी ने अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो में सबसे किफायती पॉप-अप, फुल-व्यू स्मार्टफोन, रियलमीएक्स और नया बजट वैल्यू-किंग, रियलमी 3आई प्रस्तुत किया देहरादून। भारत में नं. 1 क्वालिटी एवं विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने अपने दो मॉडल – रियलमी एक्स और रियलमी 3आई लॉन्च किए, जो डिजाईन, परफॉर्मेंस एवं क्वालिटी के मामले में अपेक्षाओं से बढ़कर हैं। रियलमी एक्स का डिजाईन ग्राहकों को लेटेस्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नॉलॉजी के साथ सबसे किफायती, ट्रू फुल-व्यू अनुभव देने के लिए विकसित किया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 3765 एमएएच की बैटरी है। इसमें 20 वॉट की वीओओसी 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नॉलॉजी है। इसकी प्रीमियम खूबियों में सोनी आईएमएक्स586 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ड्युअल रियर कैमरा सेटअप तथा सोनी आईएमएक्स471 16 मेगापिक्सल के साथ फ्रंट कैमरा शामिल है। रियलमी एक्स दो वैरिएंट 4 जीबी रैमध्128 जीबी रोम और 8 जीबी रैमध्128 जीबी रोम में क्रमशः रु.16,999 रु- और रु.19,999 रु-में आएगा और यह दो रंगों-पोलर व्हाईट और स्पेस ब्लू में मिलेगा।