विश्व बाघ संरक्षण के क्रम में भारत अव्वल

देहरादून। सोमवार को नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश मंे बाघों की गणना का परिणाम सार्वजनिक किया गया। भारत में कुल बाघों की संख्या का आंकड़ा 2967 पहुँच गया है जो कि विश्व बाघ संरक्षण के क्रम में भारत को प्रथम स्थान पर ले आया हैं। इस सम्बन्घ में प्रदेश के वन मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने बताया कि बाघ संरक्षण में 442 बाघों के साथ उत्तराखंड का स्थान तीसरे नंबर पर रहा। साथ ही कॉर्बेट टाइगर में 250 टाइगर के साथ ही कॉर्बेट टाइगर डिविजन में क्षेत्रफल के अनुपात से उत्तराखंड प्रथम स्थान पर रहा। उत्तराखंड के नॉन टाइगर डिवीज़न में भी बाघों की संख्या सर्वाधिक प्राप्त करते हुए उत्तराखंड नंबर एक पर रहा। आश्चर्यजनक रूप से उत्तराखंड देश का एक मात्र ऐसा राज्य है जहाँ प्रत्येक जनपद में बाघों की उपस्थिति पायी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जनपदों में बाघों की उपस्थिति वन्य जीव संरक्षण का बेहतर उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *