देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के शहीद दीपक वालिया की पुण्यतिथि पर उनके आवास पर जाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि दीपक वालिया उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिए संघर्षरत रहे और इसके लिए उन्होंने अपना बलिदान भी दिया। यह हम सभी का कर्तव्य है कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राज्य आन्दोलनकारियों की आकांक्षाओं के अनुरूप उत्तराखण्ड राज्य बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ें।
