देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में आईएमएफ-ओएनजीसी के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्लास्टिक मुक्ति अभियान का फ्लैग आफ किया। इस अभियान के तहत देहरादून व मसूरी क्षेत्र में प्लास्टिक से मुक्ति एवं स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्लास्टिक मुक्त भारत के सपने को पूरा करने के लिए हमें निरन्तर प्रयास करने होंगे। इसके लिए लोगों में जागरूकता के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थाओं का सहयोग भी जरूरी है। उत्तराखण्ड में प्लास्टिक मुक्ति के लिए अच्छा जन सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर राजीव रावत, अवधेश भट्ट, दिगम्बर पंवार आदि उपस्थित थे।
Related Posts
April 19, 2025
0
विभिन्न मांगों को लेकर इंडियन बैंक स्टाफ एसोसिएशन का प्रदर्शन
April 19, 2025
0