स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर एडीएम ने ली विभागों की समन्वय बैठक

देहरादून। अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाये जाने के सम्बन्ध में जनपद के विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक आयोजित की गयी।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्ष की भांति इसबार भी जनपद में स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद के परेड ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम जबकि जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील, ब्लाॅक, विद्यालयों और प्रत्येक कार्यालयों में जनपद स्तरीय कार्यक्रम के तहत् ध्वजारोहण  किया जायेगा और इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूलों में निबन्ध लेखन, चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिता के आयोजन के साथ ही जनपद के गांधी पार्क तक प्रभातफेरी, परेड ग्राउण्ड क्रीड़ा स्थल पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ ही तहसील स्तर, ब्लाक स्तर से लेकर नगर निगम, नगर पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर तक जल संरक्षण, देशभक्ति से प्रेरित गीतों को बजाने के साथ ही व्यापक साफ-सफाई अभियान और एक दिन पर्वू 14 अगस्त 2019 को नगर निगम में कवि सम्मेलन कार्यकम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी महोदय प्रातः 9 बजे और तत्पश्चात परेड ग्राउण्ड में मा0 मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा, जिसमें स्वतंत्रता सैनानियों से मा0 मुख्यमंत्री जी शिष्टचार भेंट करेंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कुली बच्चों द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम, जिला क्रीड़ा अधिकारियों को खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन, नगर निगम को कार्यक्रम स्थल के साथ ही शहर में साफ-सफाई अभियान चलाने, नगर पालिकाओं और ग्राम पंचायतों को अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक सफाइ्र अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम को अमल में लाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने सांस्कृतिक विभाग को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन , जेल में बंद कैदियों में भी स्वतंत्रता प्रेरित विचारों का प्रचार-प्रसार, सभी कार्यालयों पर एक दिन पूर्व रात्रि के समय हल्के बल्ब से प्रकाशमान करने की कार्यवाही करने की अपेक्षा की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, नगर मजिस्टेªट अभिषेक रोहेला जनपद के उप जिलाधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपिस्थत थे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *