FRAUD : नौकरी के नाम पर ऐसे करते थे ठगी

देहरादून : सहस्त्रधारा आईटी पार्क में रहने वाले कोलकाता निवासी ग्राफिक डिजाइनर से नौकरी के नाम पर 10 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हो गई। साइबर ठगों ने उनकी एफडी तोड़कर यह रकम उनके खाते से उड़ाई है। आईटी पार्क स्थित नॉलेज पोडियम सिस्टम प्राइवेट कंपनी में एक्सपर्ट ग्राफिक डिजाइनर के पद पर कार्यरत कोलकाता निवासी मलिन चंद्र दास ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि विगत 6 नवंबर को जॉबरेस्क्यू.कॉम की ओर से स्वाति नामक महिला कर्मचारी ने फोन किया और नौकरी दिलाने को 10 रुपये नेट बेंकिंग से अदा कर पंजीकरण करने को कहा। मेरे एचडीएफी और केनरा बैंक के अकाउंट से भी 70 हजार और 50 हजार रुपये इधर-उधर किये गये।

फिर महिला को विरोध जताया तो उसने चौबीस घंटे में पैसा वापस जमा करने की बात कही और एसबीआई वाले एकाउंट से ही पंजीकरण को कहा। जिस पर उन्होंने पंजीकरण करा दिया। उन्होंने बताया कि कोलकाता के एसबीआई के अकाउंट से सात और तीन लाख की दो एफडी बना रखी है। जो दिसंबर और फरवरी में मैच्योर होनी हैं। उनके पास नौ नवंबर को मैसेज आया कि एफडी तोड़ दी गई और बचत खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया। फिर विभिन्न स्थानों पर इसकी निकासी हुई है। उन्होंने कंपनी और बैंक के खिलाफ कि बिना उनकी मर्जी के एफडी तोड़ने की शिकायत की है। साइबर थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *