हरिद्वार। बीएचईएल लेडीज क्लब द्वारा संचालित स्कूल ऑफ कम्प्यूटर एजुकेशन का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। भेल हरिद्वार की प्रथम महिला एवं क्लब की संरक्षिका रश्मि गुलाटी ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलन कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती गुलाटी ने कहा कि आधुनिक जीवन में प्रगति के लिए कम्प्यूटर का ज्ञान बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह समय कठिन प्रतिस्पर्धा का है और इस दौड़ में आगे बढ़ने के लिए कम्प्यूटर की जानकारी होना हर किसी के लिए आवश्यक है। उन्होंने शैक्षिक सत्र के दौरान विभिन्न कंप्यूटर डिप्लोमा पाठयक्रमों में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल ऑफ कम्प्यूटर एजुकेशन की प्रभारी सुनीला बवेजाए लेडीज क्लब की सचिव संगीता महराए कोषाध्यक्ष अल्पना श्रीवास्तवए स्कूल ऑफ कम्प्यूटर एजुकेशन के प्रबंधक विवेक भटनागर तथा लेडीज क्लब की सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
