हरिद्वार। वर्षा जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बीएचईएल परिसर स्थित केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफद्ध की रानीपुर इकाई द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत कमाण्डेन्ट टीण् एसण् रावत के नेतृत्व में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। सीआईएसएफ कैम्प से स्वर्ण जयन्ती पार्क तक आयोजित की गई इस रैली में बड़ी संख्या में उपनगरी स्थित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों तथा सीआईएसएफ के अधिकारी एवं जवानों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सीआईएसएफ द्वारा समर्पण सेवा समितिए शिवालिक नगर के सहयोग से जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसका विषय है श्जल है तो कल हैश् । इसी क्रम में शिवालिक नगर स्थित शिव मन्दिर में एक विशाल जन जागरूकता सभा आयोजित की गयीए जिसके मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक श्री आदेश चैहान थे । इस अवसर पर अपने सम्बोधन में टीएस रावत ने जल शक्ति अभियान को एक जन आन्दोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें पानी की बर्बादी रोकनी होगी तभी हमारा भविष्य सुरक्षित रह स्कता है। सभा में बीएचईएल स्थित प्रदूषण नियंत्रण अनुसंधान संस्थान के अपर महाप्रबंधक श्री अर्जेश शर्मा ने उपस्थित लोगों को वर्षा जल संरक्षण सम्बंधी आसान एवं उपयोगी तरीके बताये। इस अवसर पर समर्पण सेवा समिति के पदाधिकारीए सीआईएसएफ के अधिकारी एवं जवान तथा बड़ी संख्या में शिवालिक नगर वासी उपस्थित थे।
Related Posts
September 1, 2024
0
ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े लूट से मचा हड़कंप, बदमाशों ने बंदूक से झोंकी फायर
August 23, 2024
0
हरिद्वार में महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा को दी गई महासमाधि
August 17, 2024
0