हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपेंद्र चैधरी ने एडीएम ललित नारायण मिश्र के साथ समस्त कांवड़ क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीआर मेला कंट्रोल रूम पहंुच कर वहां की व्यवस्थायें जांची। डीएम ने सीसीआर में बनाये गये स्क्रीन माॅनिटकर कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां स्थापित किये गये सभी यंत्रों को कर्मचारियों से संचालन कर के दिखाने को कहा। डीएम ने कहा कि कंट्रोल रूम की ड्यूटी को गंभीरता से किया जाये। ड्यूटी में लगाये गय नौ विभागों के अधिकारी कर्मचारी तीन पालियों में नियमानुसार कार्य करें। कोई भी शिकायत आये नोट करें। यदि पहले वाला अधिकारी अपनी पाली छोड़े तो जो शिकायत निस्तारित नहीं हो पायी उसको लाल पैन से चिन्हित कर के जायें जिससे अगली पाली का अधिकारी उसका निस्तारण कर सके। किसी भी स्थिति से निपटने में यदि कहीं कोई समस्या आये तो तत्काल उच्च अधिकारी को अवगत करायें। जनपद में विभाग का जिला स्तरीय उच्च अधिकारी सभी कार्य को माॅनिटरिंग करें। इसके बाद उन्होंने कांवड़ पटरी क्षेत्र तथा पार्किंग आदि का भी निरीक्षण किया।
Related Posts
September 1, 2024
0
ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े लूट से मचा हड़कंप, बदमाशों ने बंदूक से झोंकी फायर
August 23, 2024
0
हरिद्वार में महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा को दी गई महासमाधि
August 17, 2024
0