हरिद्वार। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के मृत्युंजय सभागार में आयोजित विशेष ध्यान कक्षा को संबोधित करते हुए कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने नवप्रवेशी व पुरातन छात्र-छात्राओं को ध्यान के व्यावहारिक व सैद्धांतिक पक्षों की विस्तृत जानकारी दी। कुलाधिपति ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को ध्यान के माध्यम से स्थिरता, शांति, उर्द्धगामिता, प्रसन्नता व शीतलता की ओर प्रेरित किया। तो वहीं इसके साथ ही विराट की ओर अग्रसर होने के लिए धारण करने की क्षमता व निकट आने वालों को छाया प्रदान करने हेतु विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से जानकारी दी। डॉ. पण्ड्या ने इस अवसर पर ‘वृक्षों से एकाकार का ध्यान’ में गोता लगवाये। इससे पूर्व कुलाधिपति डॉ. पण्ड्या ने ‘अपनी राह चला लो गुरुवर….’ गीत से उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर संगीत विभाग के भाइयों ने वायलीन, सितार, बांसुरी के धुन से साथ दिया। इस दौरान कुलाधिपति जी ने विद्यार्थियों के विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया। इस अवसर पर देसंविवि के कुलपति शरद पारधी, कुलसचिव बलदाऊ देवांगन सहित समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं शांतिकुंज व ब्रह्मवर्चस शोध संस्थान के स्वयंसेवी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
Related Posts

September 1, 2024
0
ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े लूट से मचा हड़कंप, बदमाशों ने बंदूक से झोंकी फायर

August 23, 2024
0
हरिद्वार में महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा को दी गई महासमाधि

August 17, 2024
0