दो दिवसीय औद्योगिक शिखर सम्मेलन का हुआ उद्घाटन

हरिद्वार। उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भारतीय औद्योगिक परिसंघ और उत्तराखण्ड उद्योग द्वारा आयोजित दो दिवसीय औद्योगिक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन कन्वेंशन हॉल बीएचईएल हरिद्वार में किया। इसके साथ ही सिडकुल स्थित होटल हाइफन में उत्तराखण्ड इंडस्ट्रियल समिट एक्जीविशन का उद्घाटन किया, जिसमें लगने वाली प्रदर्शनी में हीरो मोटोकार्प, भेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मुंजाल शोवा, शिवम औटोटेक, रॉकमैप इंडस्ट्रिज, जेएसजी इनोटेक, हेको मशीनरी, गार्डनर डेनवॉर, आइटीसी, टपरवेयर, सिडबी, सिंफनी आदि जैसी बड़ी नामी कंपनियों ने प्रतिभाग किया।उन्होंने कहा कि अभी तक उत्तराखण्ड मे पहाड़ के  लिए 40 हजार  करोड़ रूपये से अधिक के एमओयू पर निवेशकों द्वारा हस्ताक्षर किये जा चुके हैं। निवेशकांे ने राज्य सरकार का उत्साह बढ़ाया है। उत्तराखण्ड एक पर्वतीय राज्य है, समझौतों के लिए निवेशक पहाड़ांे में भी उद्योग लगाने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के वन क्षेत्र का 27 प्रतिशत क्षेत्र चीड़ वृक्ष से आच्छादित है, जिससे विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट बन रहे हैं। राज्य के संतुलित विकास के लिए आवश्यक है कि पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिले। राज्य सरकार इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है। उद्यमी पहाड़ के लिए अपने विशेष और नये आइडिया से पहाड़ और मैदान के विकास को संतुलन प्रदान करने में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि परिश्रम एवं ईमानदारी उत्तराखण्ड राज्य की पहचान है। हर उद्योग के लिए अनुकूल कानून व्यवस्था यहां प्रदान की जाती है। उन्होंने उद्यमियों से आह्वान करते हुए कहा कि पर्यटन एवं होटल व्यवसाय तथा एडवेंचर आदि की विशेष संभावनाओं को देखते हुए भविष्य में इस क्षेत्र में तेजी से कार्य कर सकते हैं। यहा ऑल वेदर बनने से रोड और जौलीग्रांट के इण्टरनेशल एअरपोर्ट कनेक्टिीविटी हिसाब से आने वाला समय अत्यंत अनुकूल होगा। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आने वाले कुंभ 2021 में इंडियन ऑयल कंपनी सहयोग दे रही है, आप सभी अपनी तकनीकी क्षमता के हिसाब से सहयोग करें। जीएसटी की नयी दरों से उद्योगों को लाभ होगा। औद्योगिक शिखर सम्मेलन में विभिन्न राज्य से आए लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कैबीनेट मंत्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चैहान, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, विधायक रूड़की प्रदीप बत्रा, प्रिंसीपल सेक्रेटरी मनीष पंवार, डीजी इंडस्ट्री संजय गुलाटी सहित भारी संख्या में व्यापारी बंधू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *