धारा 370 हटाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार विधान सभा की एक बैठक गीत गोविंद बैंकट हॉल में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने की और संचालन भाजपा नेता नरेश शर्मा द्वारा किया गया ।बैठक के बाद  सभी कार्यकर्ताओं ने  जम्मू कश्मीर के निर्णय से प्रसन्न होकर  सड़क पर आतिशबाजी की  और सभी कार्यकर्ताओं ने केबिनेट मंत्री मदन कौशिक को मिठाई खिलाकर  केंद्र सरकार को धन्यवाद प्रेषित किया ।बैठक को संबोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आज पूरे देश में प्रसन्नता की लहर है। जिस प्रकार कल देश के गृह मंत्री द्वारा संसद में कश्मीर को लेकर के ऐतिहासिक संकल्प प्रस्तुत किया गया है। निश्चित रूप से वह कई वर्षों की मांग थी ।उन्होंने कहा कि आज इस बैठक के बाद एक हस्ताक्षर युक्त पत्र जिला महामंत्री विकास तिवारी के संयोजन में देश के  प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को को भेजा जाएगा ।जिसमें उन्हें हरिद्वार विधानसभा के कार्यकर्ताओं की ओर से कल के ऐतिहासिक निर्णय को लेकर के बधाई संदेश लिखा जाएगा। जिला महामंत्री और तीनों मंडल अध्यक्ष और स्वयं मंत्री मदन कौशिक के हस्ताक्षर युक्त इस बधाई संदेश को आज ही डाक के द्वारा भेज दिया गया है। जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि आगामी 11 अगस्त को प्रेम नगर आश्रम में आयोजित होने वाले रक्षा सूत्र संकल्प कार्यक्रम को भी इस बार राष्ट्र के नाम समर्पित किया जाएगा और उसी कार्यक्रम में बहनों के स्पर्श युक्त राखी देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को भेजी जाएगी। बैठक में मंडल अध्यक्ष कामनी सढ़ाना मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा अंजू भदवार पारूल चैहान पूर्व मंडल अध्यक्ष एकता सूरी अनिल कुमार कुमार पार्षद प्रशांत सैनी राजेश शर्मा अनिरुद्ध भाटी विनीत जोली सपना शर्मा पीएस गिल श्यामल दबोडिया नरेश बिहार विजय पाल सिंह मदन गोपाल सिराज योगेंद्र पाल रवि तरुण नैयर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *