नवम्बर माह में होंगे खेल महाकुंभ, जिलाधिकारी ने ली बैठक

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार दीपेन्द्र चैधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में नवम्बर माह में होने वाले खेल महाकुंभ 2019 आयोजन के सम्बन्ध में बैठक ली। बैठक लेते हुए उन्होंने खेल महाकुंभ की तैयारी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि नवम्बर माह में होने वाले खेल महाकंभ में 16 खेल प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक खिलाडियों को प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग उत्तराखण्ड द्वारा खेल महाकुम्भ 2019 का आयोजन राज्य में खेलों का वातावरण सृजित करने, युवाओं एवं दिव्यांगजनों का खेलों के प्रति आकर्षण उत्पन्न करने तथा आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के दृष्टिगत राज्य में खेलों का माहौल तैयार करने व प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चिन्हित करने के उद्देश्य से खेल, शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय एवं सामंजस्य से कार्य करें। प्रत्येक विभाग को मिलने वाला बजट नियमानुसार निर्धारित मानकानुसार ही खर्च किया जाए।उन्होंने खेल महाकुम्भ में पंजीकरण कराने वाले प्रत्येक प्रतिभागी की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने खेल महाकुंभ के दौरान होने वाली प्रतियोगिताओं के दौरान पुलिस प्रशासन को सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक पुलिए बल उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये।जिला प्रांत एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री रमेश चन्द्र ने बताया कि खेल महाकंुभ मे कबड्ड़ी, एथलेटिक्स, खो-खो, वालीबाल, बैडमिंटन, फुटबाल, टेबल-टेनिस, ताईक्वांडो, बॉक्सिंग, जूडो, हैडबाल, बास्केटबाल, हॉकी, तैराकी, तीरंदाजी, व तलवारबाजी प्रतियोगिता शामिल है। जिसमें तैराकी, तीरंदाजी व तलवारबाजी को पहली बार शामिल किया गया। जिसका आयोजन राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में अंडर 14 व अडर 17 बालक-बालिका वर्ग मंे किया जाएगा। जिलाधिकारी ने गत वर्षों के अनुभव के आधार पर सभी तैयारियां समय से एवं सुव्यवस्थित प्रकार से करने के निर्देश दिये। उन्होंने खेल महाकुंभ में जनप्रतिनिधियों का भी सहायोग लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिभागी के साथ दुर्रव्यवहार एवं भेदभाव न हो इसका ध्यान रखा जाए। बैठक में विधायक ममता राकेश, अध्यक्ष जिला पंचायत राव आफाक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी.के. मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार आनन्द भारद्वाज, जिला क्रीडा अधिकारी एस.के. डोभाल आदि उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *