हरिद्वार। जनपद में पंजाब नैशनल बैंक, अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय, हरिद्वार द्वारा दो दिवसीय ष्ग्राहक उन्मुखी कार्यक्रम के दूसरे दिन बीएचईएल अन्तर्राष्ट्रीय क्लब में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार विनीत तोमर भा. प्र. से. पी एन बी मंडल प्रमुख हरिद्वार नरेंद्र कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक, हरिद्वार ए के झा एवं उप मंडल प्रमुख नरेश सिंगला भी उपस्थित रहेस जिसमें हरिद्वार जिले के सभी बैंको ने अपने स्टॉल लगाकर उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर विनीत तोमर द्वारा सभी स्टॉलो का निरीक्षण किया गया एवं ऋण योजनाओं संबंधी जानकारी प्राप्त की। बाद में उन्होंने सभी बैंकों एवं ग्राहकों को संबोधित किया। आयोजन स्थल पर लगे स्टॉल के माध्यम से सभी बैंको के प्रतिनिधियों ने समारोह में उपस्थित उपभोक्ताओं को अपने बैंको की ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई द्य कार्यक्रम स्थल पर ऑनलाइन ऋण आवेदन की सुविधा उपलब्ध होने कारण कई उपभोक्ताओं ने अपना ऑनलाइन ऋण आवेदन किया द्य साथ ही, बैंक स्टॉलों पर डिजिटल बैंकिंग से जुड़ने के फायदे, आधार सीडिंग से मिलने वाले लाभों की जानकारी भी ग्राहकों ने प्राप्त की द्य इस कार्यक्रम में तकरीबन 400 से अधिक लाभार्थियोंध्उपभोक्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर डी एस भंडारी, हरीश गुप्ता, नवीन पांडेय, अमित कुमार, तजिंदर सिंह, ओ पी भारती, संजीव अरोड़ा, हरविंदर सिंह, एस डी थपलियाल, रोहित मिश्रा, रीता यादव, सनी कुमार, अभिषेक, आदि उपस्थित रहे।
