महानगर कांग्रेस कमेटी ने बाबा रामदेव का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वाधान में वरिष्ठ व्यापारी व उद्योगपति बाबा रामदेव का पुतला चंद्राचार्य चैक पर दहन कर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में बाबा रामदेव द्वारा जो अशोभनीय भाषा, अपशब्द कहे गए हैं,उससे बाबा की खुद की छवि खराब हुई है। यह भी जाहिर हो गया कि बाबा भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं।बाबा का व्यापार भी धीरे-धीरे घटता जा रहा है इसलिए बाबा रामदेव मानसिक रूप से बीमार हैं।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में बाबा रामदेव को योग का आश्रम खोलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री स्व.एन.डी. तिवारी ने 200 बीघा जमीन मात्र घ्1 प्रति बीघा प्रतिवर्ष के हिसाब से लीज पर दी थी। जिसको भाजपा सरकार ने आने पर निरस्त कर दिया था परंतु पुनःतिवारी  के अनुरोध पर पूर्व मुख्यमंत्री खंडूरी ने वह जमीन जारी की थी। कांग्रेस का एहसान बाबा रामदेव को जिंदगी भर नहीं भूलना चाहिए।बाबा रामदेव जब तक सार्वजनिक रूप से सोनिया गांधी व राहुल गांधी से माफी नहीं मांगेंगे, जब तक यह उनके खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा।कार्यक्रम में ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, जेपी पांडे,अशोक शर्मा, यशवंत सैनी,रफीखान बीना कपूर,शुभम अग्रवाल,अनिल भास्कर,रवि कश्यप,उदयवीर सिंह,शैलेंद्र सिंह,अंजू द्विवेदी, राजेंद्र बालियान,गुलबीर सिंह,शाहनवाज कुरेशी, धर्मपाल ठेकेदार,जगत सिंह रावत,श्याम सिंह,बी एस तेजियान,विभास मिश्रा,अरूण चैहान,दिनेश वालिया, नीलम शर्मा,रामकिशन कोरी, सहाबुद्दीन,तहसीन अंसारी, रवि बहादुर,प्रीत कमल,जेपी.शर्मा, अरविंद चंचल,नवेजअंसारी, सद्दीक गाड़ा, कैलाश प्रधान, विकास सिंह,वेदपाल  तेजियान,नीतू बिष्ट,सुनील सिंह,जितेंद्र सिंह,सुमित भाटिया,दीपक टंडन,विशाल राठौर,नरेश सेलवाल,रश्मि गुप्ता,सुषमा सहगल,सुमन अग्रवाल,विपिन पैवल,राजेंद्र बालियान,अंबिका पांडे, संदीप गौर,वीरेंद्र भारद्वाज,गोपाल जोशी, त्रिपाल शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा,बलराज दाबडे़, हरद्वारी लाल,तेजपाल आदि सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *