हरिद्वार। टिहरी जनक्रांति के महानायक और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर राज्य आंदोलनकारियों ने चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजि. के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे के नेतृत्व में श्रीदेव सुमन पार्क नवोदय नगर जाकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तथा गोविंद घाट पर दीपदान कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों ने एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित कर जिला मुख्यालय रोशनाबाद का नाम श्रीदेव सुमन नगर के नाम से रखे जाने की मांग की। श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे, समिति की अचिन्हित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सतीश जैन, महामंत्री जगमोहन सिंह नेगी, राजेश गुप्ता आदि ने भी श्री देव सुमन पार्क जाकर उनकी प्रतिमा में पुष्प अर्पित की। श्रीदेव सुमन को याद करने वालों एवं श्रद्धांजलि देने वालों में जेपी पांडे, जगमोहन सिंह नेगी, राजेश गुप्ता, रश्मि चमोली, मुकेश जोशी, आशु बड़थ्वाल, महेश गौर, विजय भंडारी, लज्जावती नौटियाल, कमला पांडे, मंजू लोनी, सरोज ममंगाई, कमला धौंडियाल, सावित्री पटवाल, आनंद सिंह नेगी, रमेश रतूड़ी, शीशपाल पोखरियाल, संजय कानुडा, आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
Related Posts
September 1, 2024
0
ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े लूट से मचा हड़कंप, बदमाशों ने बंदूक से झोंकी फायर
August 23, 2024
0
हरिद्वार में महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा को दी गई महासमाधि
August 17, 2024
0