नैनीताल। ‘आधार सबका अधिकार’ इसलिए आधार कार्ड बनाने मे गति लाने हेतु और आधार सेन्टर खोलने के निर्देश जिलाधिकारी सविन बंसल ने दिये। जिलाधिकारी श्री बंसल ने सभी बैकर्स को आधार सेन्टर बढाने के साथ ही लोगांे को बैठने व पानी की सुविधा भी कराने के निर्देश दिये। श्री बंसल ने अग्रणी बैंक अधिकारी एमएस जंगपांगी को निर्देश दिये कि वे सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबन्धको से वार्ता कर चिहिन्त आधार सेन्टरों को सुचारू संचालित कराना सुनिश्चित करें और बैक शाखाओं मे भी आधार कार्ड बनाने के साथ ही शहरी क्षेत्रो के साथ ही जनपद के दुरस्थ क्षेत्रों व भीमताल, धारी, बेतालघाट, ओखलकांडा मे भी खुलवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बैक जनपद में 10-10 आधार सेन्टर खोलेगे साथ जिन बैकों मे आधार सेन्टर हैं उनके बाहर बोर्डध्फ्लैक्सी लगवाने के निर्देश भी दिये ताकि जनता को पता लग सके कि इस बैक मे आधार कार्ड बन रहा है। प्रवर अधीक्षक डाक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जनपद मेें 14 पोस्ट आफिसों मे आधार सेन्टर संचालित है 04 सेन्टरों मे अलग से स्टाफ आधार कार्ड बनवाने हेतु लगाये गये हैं तथा 10 पोस्ट आफिसों मे तीन-चार घंटे ही आफिस स्टाफ द्वारा आधार बनवाये जा रहे है। जिलाधिकारी ने हल्द्वानी पोस्ट आफिस में लोगों के आधार कार्ड बनाने हेतु भीड को देखते हुये लोगो के बैठने हेतु बैंच लगाने को कहा। जिलाधिकारी ने आधार बेस पेमेन्ट हेतु मरनेगा खातों की आधार फिडिंग कराने के निर्देश बैकर्सं को दिये साथ ही ई-केवाईसी भी कराने को कहा। जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि स्कूली बच्चे डीबीटी खातों को शून्य बैलेन्स पर खोलें ताकि बच्चोे के खातों की धनराशि पर कटौती न हो। उन्होने एनआरएलएम (आजीविका) के अन्तर्गत गठित समूहों के बैक खाते खोलने के साथ ही उन्हे प्राथमिकता से ऋण स्वीकृत कराने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा जिन समूहों के प्रार्थना प्रपत्रों पर ऋण स्वीकृत नही हो पा रहा है तो अस्वीकृत कर सुस्पष्ट कारण भी लिखना सुनिश्चित करेंगे बैकर्स। उन्होने कहा बीएलबीसी बैठको में अनिवार्य रूप से बैक शाखा प्रबन्धक प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी श्री बंसल ने सभी बैकों को चेतावनी देते हुये कहा कि आधार कार्ड बनाने के सम्बन्ध में यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित बैक के विरूद्व कार्यवाही करने के लिए भारतीय रिजर्व बैक को लिखा जायेगा। उन्होने अग्रणी बैक प्रबन्धक से कहा कि जनपद में लोगो के सुगमता पूर्वक आधार कार्ड बनें इसलिए बैक आॅफ बडौदा को लीड बैक होने के नाते अपनी स्पष्ट एव पारदर्शी एवं अहम भूमिका निभानी होगी। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, सहायक परियोजना निदेशक संगीता आर्या के अलावा एजीएम कोआपरेटिव बैक वेद प्रकाश,डाक विभाग आर एस तोमर,ब्राच मेैनेजर यूनियन बैक मो0 उस्मान, आंध्रा बैक विकास गुप्ता,सिडिकेट बैक प्रेम प्रकाश,बडौदा डीेके जायसवाल,पीएनबी निलेश कुमार,ओरिएन्टल बैक तरूण कुमार के साथ ही सभी बैकों के क्षेत्रीय प्रबन्धक उपस्थित थे।
Related Posts
August 11, 2024
0
सब जूनियर ट्रेडिशनल योग में कृष्ण को स्वर्ण पदक
August 7, 2024
0