ऋषिकेश। ऋषिकेश स्थित होटल गंगा होम स्टे के रिसेप्शन से मोबाइल चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने मोबाइल चोरी में प्रयुत्त एक्टिवा के साथ गिरफ्रतार कर लिया। आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली ऋषिकेश पर शिकायतकर्ता अमित सिंह निवासी हरिद्वार रोड ऋषिकेश के द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि आज सुबह गंगा होम स्टे होटल के रिसेप्शन पर मेरे द्वारा अपना पैनासोनिक कंपनी का मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाया गया था, जो किसी अज्ञात व्यत्तिफ के द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा धारा 380 के तहत पंजीकृत कर कार्रवाई प्रारंभ की गई। होटल के अंदर से इस प्रकार चोरी की घटना की गंभीरता को देऽते हुए प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा तत्काल उच्चाधिकारी गणों को इसकी सूचना दी गई। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल मामले के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित करने हेतु आदेशित किया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं मुऽबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यत्तिफ लाल रंग की एक्टिवा गाड़ी में जाता हुआ दिखाई दिया है। जिस पर गठित टीम लाल रंग की एक्टिवा की तलाशी हेतु क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। की चेकिंग अभियान के अंतर्गत तहसील चैक के पास से पुलिस टीम ने एक लाल रंग की स्कूटी को रोककर चेक किया तो उसके पास से उपरोत्तफ घटना से संबंधित चोरी का फोन बरामद हुआ एक्टिवा के संबंध में पूछताछ की तो उसके द्वारा बताया गया कि उत्तफ एक्टिवा उसके द्वारा कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल से चोरी की गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान विजय उर्फ बिट्टी निवासी- ग्राम गरुड़, पोस्ट गरुड़, पट्टी सोल डुगरा, तहसील थराली, जिला चमोली के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से मोबाइल पैनासोनिक धारा 380ध्411 से सम्बंधित और कोटद्वार से चोरी अभियुत्त के बताये अनुसार एक्टिवा लाल रंग यूके 15 ए-5726 बरामद हुई। एक्टिवा की चोरी के संबंध में थाना कोटद्वार से जानकारी हासिल की जा रही है, एवं अन्य थानोंध्जनपदों से भी अभियुत्तफ के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।