लैंसडौन। फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को अपनी आगामी फिल्म पागलपंती से काफी उम्मीद है। उनका मानना है कि ये फिल्म बॉक्स आफिस में धमाल मचाएगी। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने पैतृक ग्राम सकमुंडा आकर परिजनों के बीच भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों में जो अपनत्व की भावना है, वह उसे देश-दुनिया में घूमने के बावजूद कहीं और देखने को नहीं मिली। बातचीत में उर्वशी ने कहा कि वह हर वर्ष दीपावली का पर्व उत्तराखंड में ही मनाती हैं। इस दौरान वह अपने गृह नगर कोटद्वार के साथ अपने ननिहाल व दादी के घर संकमुंडा भी समय निकालकर जरूर आती हैं। उन्होंने बताया कि अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ 22 नवंबर को उनकी फिल्म पांगलपंती रिलीज होने वाली है। उर्वशी ने कहा कि वह इस मूवी की रिलीज को लेकर काफी उत्सुक है। उर्वशी को पूरी उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस में यह फिल्म धमाल मचाएगी। उर्वशी ने बताया कि उनकी फिल्म पागलपंती का एक गीत गुरुवार को जारी कर दिया गया है, जिसे दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है। बताया कि वह आने वाले दिनों में वाराणसी में अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहेंगी। उर्वशी ने उत्तराखंड के अप्रवासी लोगों से अपने गांवों से जुड़ने का आह्वान किया है। इस दौरान उर्वशी की मां मीरा रौतेला भी मौजूद थी।
Related Posts
November 5, 2024
0
एम्स ऋषिकेश पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
October 11, 2024
0
जानिए क्या है ‘डंकी’ के पीछे की कहानी और इसमें छिपे जज़्बात!
October 5, 2024
0