सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस सीजन 13 के घर का एंग्रीमैन कहा जाता है। बिग बॉस के टास्क ते दौरान वह कई बार हिंसक हो जाते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला को जब गुस्सा आता है तो वह काफी एग्रेसिव हो जाते है और लड़कियों से भी काफी करीब जाकर चिल्लाने लगते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला का ये नैचर है या बिग बॉस के धर में उनका गेम, ये तो सिद्धार्थ शुक्ला ही बता सकते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला अगर अपने गेम के चलते ऐसा कर रहे हैं तो उनकी ये गेम प्लानिंग उनपर भारी पड़ रही है क्योंकि घर के बाहर उनके इस प्लानिंग नैचर की आलोचना हो रही है। इस बार टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम को काफी जोर से धक्का दिया था। इस बार आसिम बिलकुल फीजीकल नहीं हुए थे। सिद्धार्थ शुक्ला के इस रवैये से उन पर कड़े एक्शन की मांग हो रही है। सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग करते हुए बिग बॉस फैन ने change.org पर याचिका डाली है। फैन ने बिग बॉस और चैनल के खिलाफ चैनल के खिलाफ है जिसमें उन्होंने लिखा है कि सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर मेकर्स फेवर कर रहे हैं। शो को देखने वालों को ये साफ दिखाई दे रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला को मेकर्स फेवर कर रहे हैं। दूसरी तरफ, ट्विटर पर #EvictSidharthShukla और #KeepGoingSidharthShukla दोनों हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। कुछ लोग सिद्धार्थ को तो कुछ असीम को सपोर्ट कर रहे हैं। पिछली बार जब सिद्धार्थ एग्रेसिव हुए थे तो सलमान ने उन्हें फटकार लगाई थी। ये तक कहा था कि अगर उनके बस में होता तो वो फिजीकल वॉइलेंस करने वालों को शो से बाहर निकाल देते।
Related Posts
October 5, 2024
0
जी.आर.डी. में धुम धाम से फ्रेशर पार्टी का आयोजन
September 30, 2024
0
दून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज
August 7, 2024
0