अब इस सीरीज में प्रयोग की गई एक गाली को लेकर बवाल मच गया हैं। अनुष्का शर्मा को इस विषय को लेकर कानूनी नोटिस भेजा गया हैं। गिल्ड के मेंबर और प्रणय राय ऐंड असोसिएट्स के चैंबर्स से जुड़े वकील वीरेन श्री गुरुंग ने अनुष्का शर्मा को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया हैं कि अनुष्का की वेब सीरीज में एक नेपाल समुदाय के लिए गाली प्रयोग की गई हैं, इस गाली से पूरे नेपॉली समुदाय का अपमान किया गया हैं। इन शब्द को लेकर गोरखा समुदाय ने भी अपत्ति जाहिर की हैं। एक वीडियो क्लिप में एक लेडी पुलिस कॉन्स्टेबल एक लड़की जैसी लड़के की जांच कर रही होगी हैं इस दौरान वह एक विशेष जाति समुदाय के लिए गाली का प्रयोग करती हैं। इस गाली पर लोगों को आपत्ति हैं कहा जा रहा है कि अग केवल नेपाली शाब्द का प्रयोग किया होता तो स्वीकार था लेकिन नेपाली के साथ एक बहुत ही खराब गाली का प्रयोग स्वीकार नहीं हैं। वीरेन श्री गुरुंग से जारी किए गये कानूनी नोटिस में यह मांग की गई हैं कि इस वेब सीरीज से उस शब्द को बीप किया जाए और उसे रि-एडिट करके उसे अपलोड किया जाए साथ ही अनुष्का शर्मा को मांफी भी मागनी चाहिए।
