संजय दत्त की विरासत फिल्म से मशहूर हुई पूजा बत्रा ने अपने बॉयफ्रेंड नवाब शाह से अचानक शादी करके सबको चौंका दिया। जब से पूजा बत्रा की शादी की खबर सामने आई है तब से मुंबई गलियारों में उनकी शादी के ही चर्चे हो रहे हैं। चुपचुप शादी आखिर क्यों की? ये सवाल कई लोगों के मन में उमड़ रहा है। शादी की तस्वीर जब सोशल मीडिया पर आई तभी शादी की खबरें मीडिया में पहुंची। अब शादी को हफ्ता हो गया हैं न्यूलीमेरिड कपल अपने हनीमून पर भी निकल गये हैं।
42 साल की पूजा बत्रा ने अपने पति नवाब शाह के साथ अपने इंस्टाग्राम पर हनीमून की तस्वीरें शेयर की हैं। पूजा और शाह इन तस्वीरों में काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
अपनी शादी के बारे में खास बातचीत करते हुए पूजा ने कहा कि उन्होंने नवाब शाह ने 4 जुलाई को शादी की। हमारी शादी दिल्ली में हुई और इस शादी में केवल परिवार और करीबी ही शामिल हुए थे। अपने और नवाब शाह के रिश्ते पर पूजा ने कहा कि शाह से उनकी मुलाकात इसी साल फरवरी में हुई थी। एक कॉमन दोस्त ने हमारी मीटिंग करवाई थी। हमारी सोच जिंदगी को लेकर एक जैसी थी। हम इमोशनली एक जैसी स्थिति में थे इसलिए तुरंत एक-दूसरे के नजदीक आ गए।’ पूजा बत्रा ने नवाब शाह की तारीफों की पुल बांधते हुए कहा की मैं शाह का सम्मान करती हूं। वह बहुत अच्छे है। नवाब मुझे काफी अच्छे से समझते हैं। आपको बता दें कि पूजा बत्रा की यह दूसरी शादी है। पूजा बत्रा के पहले पति सोनू अहलूवालिया है। पूजा बत्रा के साथ सोनू अहलूवालिया का रिश्ता नौ साल तक चला लेकिन दोनों के बीच विवाद बढ़ने के बाद दोनों ने 2011 में तलाक ले लिया।