दिल्ली उच्च न्यायालय में फिल्म तानाजी-द अनसंग वॉरियर के खिलाफ याचिका दायर कर फिल्म के निर्देशकों को तानाजी के वास्तविक वंश को दिखाने का निर्देश देने की अपील की गई है। याचिका में अनुरोध किया गया है कि अगर फिल्म में तानाजी मालुसरे का वास्तविक वंश नहीं दर्शाया गया है तो अदालत केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को फिल्म को प्रमाण पत्र नहीं देने का निर्देश दे। अखिल भारतीय कोली राजपूत संघ की ओर से दायर याचिका में आरोप लगाया गया है फिल्म के निर्माता गलत तरीके से तानाजी को मराठा समुदाय से संबंधित दिखा रहे हैं जबकिवास्तव में वह एक क्षत्रिय महादेव कोली थे। याचिका में दावा किया गया है कि दस जनवरी को पर्दे पर आ रही फिल्म में राजनीतिक और वाणिज्यिक लाभ हासिल करने के लिये तानाजी के वंश को जानबूझकर छिपाया गया है।
Related Posts
September 30, 2024
0
दून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज
August 7, 2024
0