शिव की नगरी में भोले नाथ का लिया आशीर्वाद

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म बाला भी बॉलीवुड की जहा हटके फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में एक कम उम्र में गंजे हो गये इंसान को समाज में किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है उस पर आधारित है। आयुष्मान खुराना इस समय बॉलीवुड के महंगे कलाकारों में से एक हैं क्योंकि पिछले कुछ सालो से खुराना ब्लॉकबस्टर फिल्में दे रहे हैं। उनका स्क्रिप्ट चुनने का तरीका और उनके अभिनय ने उनको सुपरस्टार की लिस्ट में शामिट कर दिया। फिल्म ड्रीम गर्ल, अंधाधुन, आर्टिकल 15, बधाई हो जैसी सुपरहिट फिल्मों में आयुष्मान खुराना ने कमाल का अभिनय किया है। आयुष्मान की आने वाली फिल्म बाला से भी लोगों को काफी उम्मीदें है। फिल्म की सफलता के लिए आयुष्मान खुराना गंगा मां की आराधना करने शिव की नगरी काशी पहुंचे। आयुष्मान खुराना ने दशाश्वमेध घाट बनारस की गंगा आरती में शामिल हुए। बनारस की सुंदरता में चार-चांद लगाती है दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती। आयुष्मान खुराना आरती में शामिल हुए और गंगा घाट में गांगा मां की आराधना की।

आयुष्मान खुराना ने काशी के गंगा घाट से सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की जिसके साथ उन्होंने लिखा कि ‘अपनी फिल्मों के रिलीज से पहले मैं खुद को हर बार सबसे अध‍िक एनर्जी वाले जगहों में पाता हूं। मैं इन्हें प्लान भी नहीं करता. अंधाधुन, बधाई हो के समय मैं वैष्णो देवी में था। ड्रीमगर्ल के समय मैं लाल बाग में था। और अब ठीक बाला के रिलीज से पहले मैं बनारस के घाटों पर हूं। सभी सकारात्मक शक्तियों को मेरी ओर करने के लिए इस ब्रह्मांड का धन्यवाद।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *