सलमान खान की कथित गर्लफ्रैंड यूलिया वंतूर आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही है। कैटरीना कैफ से ब्रेकअप के बाद कहा जाता था कि सलमान खान यूलिया वंतूर डेट कर रहे हैं। लेकिन दोनों की तरफ से कभी भी इस रिश्ते के बारें में ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई। लेकिन कहते है कि बिना आग के धुआ नहीं उठता। सलमान समय-समय पर यूलिया वंतूर के लिए कुछ ऐसा करते थे कि गलियारों में खबरें उड़ने लगती थी। कहा तो ये भी जा रहा था कि यूलिया वंतूर और सलमान खान की जल्द ही शादी हो सकती है। लेकिन ये सारी खबरें तब धरी की धरी रह गई सलमान खान ने मीडिया के सामने यूलिया वंतूर को अच्छा दोस्ता बताया।
यूलिया वंतूर आज 39 साल की हो गई हैं ऐसे में उनके खास दोस्त यानी की सलमान खान ने यूलिया वंतूर को खास गिफ्ट दिया हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने यूलिया को डायमंड रिंग गिफ्ट की है। अब समझ नहीं आता कि कोई अपने केवल दोस्त को डायमंड रिंग क्यों देगा? डायमंड रिंग वाली खबरें बाहर आने के बाद एक बार फिर यूलिया वंतूर और सलमान खान के लव अफेयर के चर्चे होने लगे हैं। वैसे हम आपको बता दें कि डायमंड रिंग देने का आइडिया सलमान खान का नहीं बल्कि सलमान खान की मां सलमा का था। सलमान खान के मां यूलिया को बहुत पसंद करती हैं।
यूलिया वंतूर से अपने जन्मदिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें वह सलमान के डिजाइनर ऐशले रेबेलो समेत अपने करीबी दोस्तों संग बर्थडे पार्टी सेलेब्रेट कर रही हैं।