बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अक्सर कुछ ऐसा कर देते है फैंस भाईजान के दीवाने हो जाते हैं। प्यार की बात करें तो सलमान खान और उनके फैंस में उनके प्रति दीवानगी कई बार देखी गई है। सलमान खान और उनके फैंस का रिश्ता अटूट है, इस प्यार भरे रिश्ते में जहां सलमान अपनी दरियादिली फैंस को दिखाते हैं तो फैंस भी सलमान को हेलमेट न पहनकर साइकिल चलाने पर डांटते है। ये सिलसिला लंबे समय से चलता आ रहा है। हाल ही में सलमान खान ने अपनी स्पेशल फैन से लोगों को मिलवाया, सलमान खान की ये फैन वाकई बेहद खास है। सलमान की इस दिव्यांग फैन ने सलमान खान का एक बहुत ही खूबसूरत स्केच अपने पैरों से बनाया है। सलमान खान अपनी इस फैन से काफी इम्प्रेस हो गये और अपने इंस्टा पर अपनी फैन और उसकी पेंटिंग का पूरा वीडियो शेयर किया।सलमान खान ने उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “गॉड ब्लेस…इस प्यार का बदला नहीं दे सकता, लेकिन तुम्हारे लिए दुआ करता हूं और ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं।” सलमान को अक्सर देखा गया है कि वह बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। वह कई बार दिव्यांग और अनाथ बच्चों की मदद भी करते हैं। सलमान खान की इस फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हैं।
Related Posts
October 11, 2024
0
जानिए क्या है ‘डंकी’ के पीछे की कहानी और इसमें छिपे जज़्बात!
October 5, 2024
0
जी.आर.डी. में धुम धाम से फ्रेशर पार्टी का आयोजन
September 30, 2024
0