सिंगर वाजिद खान की मां को भी हुआ कोरोना संक्रमण

बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर वाजिद खान (Wajid Khan) का 1 जून की सुबह निधन हो गया। वाजिद खान को किडनी का संक्रमण था जिसके चलते उन्होंने किडनी का ट्रांसप्लांट भी करवाया था। कुछ समय बाद और किडनी मे इन्फेक्शन हो गया उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका 42 साल की आयु में निधन हो गया। ज्यादा समय से अस्पताल नें होने के उन्हों कोरोना वायरस का संक्रमण भी हो गया था। डॉक्टर्स के अनुसार उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी।  वाजिद खान की मां रजीना खान भी अपने बेटे के साथ अस्पताल में थे। हमारे सहयोगी साइट Bollywoodlife.com में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया है कि वाजिद खान के अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उनकी मां उनके साथ वहां पर ही मौजूद थीं। जिसके बाद उन्हें भी कोरोना संक्रमण होने का खतरा था। बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मां का भी कोरोना टेस्ट हुआ और वो भी पॉजिटिव आया। वाजिद की मां की तबीयत कुछ खराब थी लेकिन अब उनकी हालत ठीक बताई जा रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सिंगर वाजिद खान के निधन की खबरे अभी मां को नहीं दी गयी हैं। वह अभी अपने बेटे की मौत से बेखबर हैं। वाजिद के भाई ने मां की तबीयत के कारण उन्हें ये खबर नहीं बताई हैं। वाजिद के भाई साजिद खान ने उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए  कहा, ‘‘ उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ।’’ वाजिद ने सलमान के मशहूर गाने “मेरा ही जलवा”, “फेविकोल से” और अक्षय कुमार की फिल्म “राउडी राठौड़” के गीत “चिंता ता चिता चिता” जैसे कईसुपरहिट गीतों को संगीतबद्ध किया था। उन्होंने हाल ही में सलमान के गाने “प्यार करोना” और “भाई-भाई” को संगीतबद्ध किया था जिसे लॉकडाउन में सलमान के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। साजिद-वाजिद भाइयों की जोड़ी ने ही सलमान द्वारा संचालित रियेलिटी शो बिग बॉस के चौथे और छठें संस्करण के टाइटल ट्रैक को संगीत दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *