नई दिल्ली। सोनी सब के सितारों ने फ्रैंडशिप डे पर स्कूल के दिनों की यादों को ताजा की हैं। ‘बादलों पे पांव है’ में बानी का मुख्य किरदार निभाने वाली अमनदीप सिद्धू ने कहा कि मेरी मां मुझे दोपहर के खाने में पराठे देती थीं, जबकि मेरे स्कूल के दोस्त हमेशा सैंडविच और मैगी जैसे लजीज व्यंजन लाते थे। हम एक-दूसरे के साथ टिफिन शेयर करते थे। वंशज में यश तलवार की भूमिका निभा रहे शालीन मल्होत्रा ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए दोस्ती बहुत ज़रूरी है। मैं अपने शिक्षकों को भी दोस्त मानता हूं। पुष्पा इम्पॉसिबल में अश्विन की भूमिका निभाने वाले नवीन पंडिता ने कहा कि लंच ब्रेक के दौरान अपने दोस्तों के साथ खाना शेयर करना उन दिनों का मुख्य आकर्षण था। ध्रुव तारा में तारा का किरदार निभाने वाली रिया शर्मा ने कहा कि मैं मैं बहुत शरारती थी और हायपरएक्टिविटी को वहां मिले आत्मविश्वास और जिंदगीभर की मित्रता ने संतुलित किया।
Related Posts
September 10, 2024
0
9वा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से
September 1, 2024
0