हार्दिक पांड्या के बच्चे की मां बनने वाली हैं नताशा लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं अनुष्का-विराट, क्यों?

जैसा की आप सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत ही बारीकी से हर खबर का डीएनए किया जाता हैं। खबर के हर पहलू की जांच काफी सतर्कता से की जाती हैं। जांच में अगर कोई गलती सामने आ गयी तो बस ट्रोलर्स की भीड़ उसे ट्रोल कर-कर के ट्रेंड करवा देती हैं। ट्रेंड होते ही कुछ लोग समर्थन में उतर आते हैं और बैठे-बैठे लोग वायरल हो जाते हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर अपनी मंगेतर नताशा के साथ कुछ तस्वीरें साझा की और यह जानकारी दी कि नताशा मां बनने वाली हैं। हार्दिक ने नताशा के बेबी बंप के के साथ तस्वीर शेयर की। 

हार्दिक की ये पोस्ट बधाई के संदेशों से भर गयी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी हार्दिक को बधाई दी। उन्होंने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप दोनों को नये जीवन के लिए बधाई और आने वाले बच्चे को मेरा आशीर्वाद। इसके अलावा और भी बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के लोगों ने हार्दिक को बधाई दी। 

हार्दिक पांड्या ने जनवरी में अपनी सगाई की खबर सोशल मीडिया पर नताशा के साथ एक तस्वीर शेयर करके की थी। अब हार्दिक ने 6 महीने बाद पिता बनने की जानकारी भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं। हार्दिक पांड्या और नताशा की अभी शादी नहीं हुई हैं। शादी से पहले बच्चे को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया साथ ही हार्दिक पर काफी फनी मीम भी बनें। सोशल मीडिया पर यूजर तमाम तरह के मीम बना कर कह रहे हैं कि हार्दिक ने लॉकडाउन में परिवार बढ़ाने का काम किया हैं। उसके लिए उन्हें बधाई। दूसरे यूजर ने कहा लॉकडाउकी आपदा को हार्दिक ने अवसर में बदला। इस तरह के बहुत सारे मीम सोशल मीडिया पर बन रहे हैं। एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर लोग हार्दिक पांड्या और नताशा को बधाई दे रहे हैं तो दूसरी तरफ लोग विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को ट्रोल कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या से तुलना करते हुए लोग कह रहे हैं कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को तीन साल हो गये लेकिन अभी तक कोई गुड न्यूज नहीं मिली वहीं हार्दिक पांड्या ने शादी और हनीमून का इंतजार भी नहीं किया सगाई के बाद सीधे फैमिली प्लानिंग शुरूकर दी। फिल्म सुई-धागा से अनुष्का शर्मा की एक रोती हुई तस्वीर काफी वायरल हुई थी। उसी तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पर भी काफी मीम बन रहे हैं। एक यूजर ने विराट कोहली को टैग करते हुए लिखा कि हार्दिक पाड्या आपसे हर स्कोर में आगे निकल रहा हैं और तीन साल पीछे चल रहे हो। इस तरह के तामाम मीम बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *